Ben Mach from Pexels

भारत माँ की तुम हो शान
सिसोदिया राजवंश के राजा, भारत माँ की तुम हो शान।
राणा सांगा के पोते तुम, उदय सिंह के पुत्र महान।
सकुशल योद्धा भारत के तुम, बहादुरी के परम मिसाल।
वीर महाराणा प्रताप तुम, जयवंताबाई के लाल। ।
वीर-पुत्र पाकर तुझ जैसा, धन्य-धन्य है राजस्थान।
सिसोदिया राजवंश के राजा…।
देशभक्त तुम, शौर्यवान तुम, मातृभक्त दृढ़, शिष्ट उदार।
थर-थर शत्रु काँप थे जाते, जब तुम भरते थे हुंकार। ।
तेज सूर्य का फीका पड़ता, उन्नत करते जब तुम माथ।
अंबर भी नीचे झुक जाता, देख तुझे सेना के साथ। ।
तुझसे गर्वित देश हमारा, गाए तेरा ही गुणगान।
सिसोदिया राजवंश के राजा…
मुगलों से टक्कर ली तुमने, कभी नहीं मानी यूँ हार।
किए प्रबल युद्ध वीरता से, चमका कर अपनी तलवार।
गद्दारों की कर दी तुमने, रण कौशल से खट्टे दाँत।
भारी भरकम सेना पे तुम, करते रहे निरंतर घात।
युद्ध किए हल्दीघाटी में, बरबस अपने सीना तान।
सिसोदिया राजवंश के राजा…
पराक्रमी घोड़ा था चेतक, जिसपर तुम करते थे नाज।
जिसकी एक छलांग की करते, चर्चा सारा जग है आज।
आवाज़ आज तक गूँज रही है, सुनो पहाड़ी के उस पार।
गौर करो कोई बोल रहा है, -नीला घोड़ा रा असवार।
‘खोड़ी इमली’ लहर-लहर कर, गाती चेतक का जयगान।
सिसोदिया राजवंश के राजा…
जन्म-दिवस के शुभ अवसर पर, श्रद्धा मन में लिए अकूत।
आज प्रतिज्ञा हम लेते हैं, हे भारत के वीर सपूत !
भारत माँ के आन-बान का, सदा रखेंगे हम सब ख्याल।
दुश्मन आँख उठाए तो हम, बन जाएँगे उसके काल।
पड़े जरूरत अगर देश को, दे देंगे इसपर हम जान। ।
सिसोदिया राजवंश के राजा…

Back to Autumn 2021