"जब देखो मुए मोबाइल में घुसी रहती है।"
जया की सास का मानो ये तकिया कलाम हो गया था।
"बहू उ उ उ......,कब से आवाज दे रही हूँ,जब देखो मुए मोबाइल में घुसी रहती हो" जया की सास लगभग चिल्लाकर बोली।
"आ ई ई ई.....
मम्मीजी,ये देखिए आपके लिए मदर्स डे का उपहार।"
पुराने वाले फोन का सिम नये स्मार्ट फोन में डालकर जया ने सासू माँ को देते हुए चलाना सिखाया।
इसके बाद सासू माँ ने कभी तकिया कलाम नहीं दोहराया।
सासू माँ भी खुश,जया भी खुश।