बहू सासू माँ का इलाज कराने के लिए चेन्नई ले गई थी। किडनी जनित रोगों के इलाज के बाद डॉक्टर ने और भी कुछ टेस्ट कराए। जिसमें पता चला की सासू मां की आंखों में मोतियाबिंद भी है। पत्नी ने तुरंत पति को फोन करके पूछा कि अब क्या किया जाए?
पति का जवाब था, "और क्या करना है? तुम जिस काम के लिए गई थी वह हो चुका है। मां को लेकर तुम तुरंत घर वापस आओ।
बाकी और भी दो बेटे हैं उनके। कुछ उनके लिए भी छोड़ दो। "