Ka Jingshai
RKMSHILLONG
Search:
लघुकथा

माँ का बँटवारा

सीमा सिह ‘स्वस्तिका’   |   ISSUE IX

बहू सासू माँ का इलाज कराने के लिए चेन्नई ले गई थी। किडनी जनित रोगों के इलाज के बाद डॉक्टर ने और भी कुछ टेस्ट कराए। जिसमें पता चला की सासू मां की आंखों में मोतियाबिंद भी है। पत्नी ने तुरंत पति को फोन करके पूछा कि अब क्या किया जाए?

 पति का जवाब था, "और क्या करना है? तुम जिस काम के लिए गई थी वह हो चुका है। मां को लेकर तुम तुरंत घर वापस आओ।

बाकी और भी दो बेटे हैं उनके। कुछ उनके लिए भी छोड़ दो। "


author
सीमा सिह ‘स्वस्तिका’